अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 21 महिलाओं को किया सम्मानित…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज मथुरा में महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अध्यापिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी रोटी बैंक फाउंडेशन एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन मथुरा की संस्थापक शालू अग्रवाल व रविन्द्र बंसल के द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया एवं डॉ अनिल कुमार वाजपेयी प्रन्सिपल को संस्था के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, शहर अध्यक्ष सहजाद बेग व मीडिया प्रभारी सूरज अग्रवाल ने शॉल पहनाकर व स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शालू अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पहचान की मोहताज नहीं हैं और वे अपनी श्रेष्ठता, योग्यता और कर्मठता से किसी से कमतर नहीं हैं। एक समय था, जब महिलाओं के आगे बढ़ने के लिए अवसर तथा विकल्प सीमित हुआ करते थे, लेकिन भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार के तहत समानता का अधिकार प्राप्त हुआ है, जिसके तहत बिना लिंग, धर्म, जाति एवं पंथ में भेद के सबको अपनी काबिलियत से आगे बढ़ने का मौका मिला। महिला अगर चाहे तो हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकती हैं, बशर्ते वे अपनी शक्तियों का सकारात्मक एवं सृजनात्मक उपयोग करे। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उनका शिक्षित होना। शिक्षा से ही वह अपनी पहचान भीड़ से अलग बनाने में कामयाब रही हैं। आज की महिलाएं सिर्फ घर-परिवार के दायरे में सिमटी नहीं हैं, बल्कि सामाजिक, राजनैतिक, व्यावसायिक सहित हर क्षेत्र में खुद को स्थापित कर समानता का संदेश दे रही हैं।
राष्ट्रीय सचिव सारिका भाटिया ने भी सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कुदरत ने उन्हें अपरिमित शक्तियां दी हैं। जरूरत है, उन्हें पहचान कर अपने अंदर की प्रतिभाओं को आकार देकर सही दिशा की ओर आगे बढ़ने की। इस कार्यक्रम में डॉ मीता तिवारी, डॉ आरती पाठक, चंचल अग्रवाल, नूतन देहर, सुरभि गुप्ता, महिमा, हिना चौधरी, दीक्षा चौधरी, डॉ मनोरमा कौशिक, माधवी राठौर, डिम्पल चावला, डॉ रचना दीक्षित, शायमा, कनिका अग्रवाल, सरिता शर्मा, पूर्वी गौतम, पिंकी, संध्या चौहान, सुनीता अग्रवाल, काजल, मोनिका सिंह आदि सम्मानित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…