मतदान के बिना समाज सुरक्षित नहीं…
श्रीजी बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज जतीपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के…
विशेष शिविर में जागरूकता रैली निकाली…
गोवर्धन। श्रीजी बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज जतीपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के पंचम दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ श्रीमती बीना राजू मोहता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए चल रहे थे। लोगों को मतदान क्यों कब और कैसे करने का महत्व बताया। जतीपुरा की जाटव बस्ती में लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में श्रीमती बीना राजू मोहता ने अपने मन के विचार को प्रस्तुत करते हुए कहा कि मतदान न करने पर हम सही, सुरक्षित, विकास करने वाली सरकार को नहीं चुन सकते हैं, प्रत्येक नागरिक तथा स्वयं सेवक का कर्तव्य है। इस लोकतंत्र के पर्व को उतने ही उत्साह और लगन के साथ मनाएं जैसे हम त्यौहार या कोई भी मंगल दिवस मनाते हैं। इस अवसर पर परी, नन्दिनी, रानी, कान्हा, राजकुमार ने अपने विचार प्रस्तुत किये। संचालन कार्यक्रम अधिकारी बहादुर सिंह किया। धन्यवाद प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह ने दिया इस अवसर पर षडानन भारद्वाज, अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।
पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…