नबालिग छात्रा के साथ मारपीट कर…
वीडियाे वायरल करने वालाें के खिलाफ केस दर्ज…
नई दिल्ली। बुराड़ी के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपना वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जिस पर छात्रा की सहेली (पीड़िता) ने वीडियो पर कोई आपत्तिजनक कमेंट कर दिया. उस लड़की ने इसकी शिकायत अपने भाई से की. जिसके बाद उसका भाई अपने कुछ दोस्तों के साथ जिसमें एक लड़की भी थी, अपनी बहन की सहेली के पास पहुंचा. सभी उससे बातचीत करने लगे, इसी दौरान इंस्टाग्राम वाली छात्रा के भाई के साथ गई लड़की ने उस नाबालिग छात्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्हीं में से एक शख्स घटना का वीडियो भी बना रहा था, जिसे बाद में वायरल किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ हुई घटना के बाद पिता ने बुराड़ी थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में आराेपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…