*नशे की आदतों को पूरा करने के लिए देती थी चोरी की वारदात को अंजाम,*

*नशे की आदतों को पूरा करने के लिए देती थी चोरी की वारदात को अंजाम,*

*युवती गिरफ्तार*

नई दिल्ली, 03 मार्च। सराय रोहिल्ला पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया है जो कि नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। पुलिस ने इस मामले में 22 साल की युवती को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की हुई लगभग 70 प्रतिशत जूलरी बरामद हो गई है। कुछ और बरामदगी के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में 22 साल की युवती और आरोपी जूलर विपिन है। उसके पास से चोरी की खरीदी गई जूलरी बरामद कर ली है। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवती पहले भी एक मामले में गिरफ्तार हो चुकी है।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला इलाके में रहने वाले सौरव वाली जो कि कश्मीरी गेट इलाके में जॉब करते हैं। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनकी अलमारी में चाबी लगी हुई थी। जब चेक किया अलमारी से लगभग 10 लाख की जूलरी और मोबाइल फोन गायब था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एसीपी राकेश त्यागी थाना अध्यक्ष शीशपाल एसआई विनोद नैन, हेड कांस्टेबल रामबाबू, संदीप और एक महिला कॉन्स्टेबल अनुसया ने लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की जिसमें एक महिला संदिग्ध दिखाई दी। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात कबूल ली और बताया कि उसने विपिन नामक एक जूलर को जूलरी बेची है पुलिस ने उसके घर से लगभग 70% जूलरी बरामद कर ली है और जांच पड़ताल की जा रही है।