ओलंपियाड की मेजबानी के लिये एआइ्रसीएफ ने गारंटी राशि जमा की…
चेन्नई, 02 मार्च। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने इस साल के आखिर में 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी के लिये इस खेल की विश्व संस्था फिडे के पास एक करोड़ डॉलर की गारंटी राशि जमा कर दी है।
एआईसीएफ के सचिव भरत सिंह चौहान ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हमने शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी के दावे के तौर पर फिडे के पास एक करोड़ डॉलर की गारंटी राशि जमा कर दी है। ’’
ओलंपियाड का आयोजन रूस में होना था लेकिन उसके यूक्रेन पर हमले के बाद इसकी मेजबानी किसी अन्य देश को सौंपने का फैसला किया गया। फिडे ने मेजबानी के लिये नये सिरे से बोली लगाने का निर्णय किया है।
चौहान ने इससे पहले कहा था कि एआईसीएफ इस साल ओलंपियाड की मेजबानी के लिये दावा पेश करेगा। इस प्रतियोगिता का बजट एक करोड़ डॉलर (लगभग 75 करोड़ रुपये) होगा।
शतरंज ओलंपियाड का आयोजन प्रत्येक दो साल में किया जाता है जिसमें लगभग 190 देशों की टीम दो सप्ताह तक खिताब के लिये प्रतिस्पर्धा पेश करती हैं।
यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले इसका आयोजन 26 जुलाई से आठ अगस्त के बीच मास्को में होना था।
फिडे ने हालांकि नयी परिस्थितियों में रूस में अपना कोई भी आधिकारिक टूर्नामेंट आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…