प्रेम सद्भाव और मिलन की अद्भुत मिसाल शिवरात्रि ..ज्योति बाबा…
नकारात्मक जीवन को आनंदमय बनाती शिवरात्रि..ज्योति बाबा…
शिवरात्रि ! कल्याणकारी लक्ष्य प्राप्ति हेतु रखे शुद्ध आहार विहार..ज्योति बाबा
शिव और शक्ति का एकाकार होना ही शिवरात्रि..ज्योति बाबा
कानपुर। भगवान शिव की स्तुति में ऋषियों ने लिखा कि काले पत्थर को स्याही,समुंद्र को दवात,कल्पद्रुम को लेखनी और पूरी पृथ्वी को कागज बनाकर माता सरस्वती उनकी महिमा लिखे तब भी भगवान की महिमा नहीं लिख सकेंगी हम भी जिंदगी की विसंगतियों को काले पत्थर की स्याही सकारात्मक चिंतनधारा की समुंद्र की तरह दवात,दृढ़ संकल्पों को कल्पद्रुम की लेखनी,जीवन पथ को धरती की तरह कागज बनाकर बुद्धिरूपी सरस्वती की मदद से महाकाल की व्याख्या करें तो पूरा जीवन ही शिवमय हो जाएगा उपरोक्त बात शिव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर दुर्गा मंदिर टीटी नगर से 3 किलोमीटर दूरी की बाबा भोलेनाथ की बारात व कलश यात्रा धूमधाम से संपन्न होने के उपरांत संकल्प सभा में भक्तों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि ऋषियों ने कहा है तन्मे मन: शिव संकल्पमस्तु यह है शिव उपासना अर्थात जो लक्ष्य बनाओ वह कल्याणकारी हो उसे पाने के लिए अपनी क्रियात्मक शक्ति का जागरण कर गौरी उपासना की कृपा प्राप्त करें इससे पूर्व बाबा भोलेनाथ की बारात का प्रभु आज्ञा से शुभारंभ करते हुए पनकी महंत श्री कृष्ण दास महाराज ने कहा कि माता पार्वती द्वारा महादेव शिव को पति रूप में पाने के लिए की गई तपस्या का फल ही महाशिवरात्रि है समिति के अध्यक्ष गौरव जैन व महामंत्री बृजेंद्र मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्र पहनाकर किया बाबा भोलेनाथ की बारात में उत्साहपूर्ण भक्तों के गगनभेदी नारों से जन जन रोमांचित व प्रसन्न चित्त हो रहा था दक्षिण महिला मोर्चा भाजपा की अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी व विधायक महेश त्रिवेदी जी की धर्मपत्नी ने स्वयंवर के बाद माता पार्वती की मनोकामना आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया समिति के अन्य प्रमुख बाबा के भक्त संदीप बाजपेई,पंकज,प्रयाग त्रिवेदी, अनंत मिश्रा,पवन गुप्ता,विवेक श्रीवास्तव,संदीप शर्मा, राजू गुप्ता,शुभम निषाद,आशीष,मोहित यादव इत्यादि थे।
संदीप बाजपेई
मीडिया प्रभारी
शिव कल्याण सेवा समिति
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…