फाइटर’ के लिए हॉलीवुड के स्टंटमैन से ट्रेनिंग ले रहे हैं ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण…

फाइटर’ के लिए हॉलीवुड के स्टंटमैन से ट्रेनिंग ले रहे हैं ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण…

मुंबई, 01 मार्च। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपने डांस मूव्स और धमाकेदार एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर भी खासे चर्चा में बने हुए हैं। अब जानकारी आ रही हैं कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के लिए हॉलीवुड स्टंटमैन उन्हें ट्रेंड करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को फिल्म फाइटर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टंटमैन द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। फिल्म में एक्शन सीन्स को हॉलीवुड के स्टंटमैन कोरियोग्राफ करेंगे और इसके लिए दोनों की कड़ी ट्रेनिंग भी होगी। जून में फ्लोर पर आएगी फिल्म वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, इस फिल्म की शूटिंग जून, 2022 से शुरू हो सकती है, जिसके लिए उन्हें एक मजबूत शरीर की जरूरत होगी। जिसके लिए उनका प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। आपको बता दें, कि फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अमह किरदार में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। वही, पिछले साल रिलीज हुए मोशन पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया था। ये फिल्म अगले साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें, ऋतिक रोशन को आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने मेजर कबीर लूथरा का मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने भी अहम किरदार निभाया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…