यूपी चुनाव में ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम को ले जा रही बस पर हमला, दो गिरफ्तार…
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 01 मार्च। कुछ अज्ञात बदमाशों ने संत कबीर नगर जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए महाराष्ट्र पुलिस के कर्मियों को ले जा रही एक बस पर पथराव कर दिया।
पुलिस ने कथित तौर पर दो लोगों को मौके पर हिरासत में लिया है।
घटना के समय ट्रांस गंगा क्षेत्र के थरवई थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने अचानक पथराव कर दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ युवकों ने ड्राइवर से बस रोकने के लिए कहा था क्योंकि वे उसमें सवार होना चाहते थे।
चालक ने मना कर दिया और इन युवकों ने कथित तौर पर बस की खिड़की के शीशे पर पथराव कर दिया। घटना में किसी को चोट नहीं लगी थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…