सलमान खान ने फिल्म ‘लव हॉस्टल’ के लिये बॉबी देओल की तारीफ की…
मुंबई, 01 मार्च। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्म ‘लव हॉस्टल’ के लिये बॉबी देओल की तारीफ की है। बॉबी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘लव हॉस्टल’ को लेकर चर्चा में हैं। ।इस फिल्म में बॉबी नेगेटिव किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद बॉबी देओल के खूंखारलुक और परफॉर्मेंस की सराहना की। ‘लव हॉस्टल’ में बॉबी देओल के अलावा विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा भी हैं। सलमान खान ने भी बॉबी देओल की तारीफ की है। सलमान ने ‘लव हॉस्टल’ से बॉबी देओल की एक तस्वीर साझा की। पोस्ट को साझा करते हुए सलमान ने लिखा, “लव हॉस्टल में बॉबी के प्रदर्शन के बारे में अच्छी बातें सुनी हैं। शुभकामनाएं हमेशा आशा है कि आप बेहतर और बेहतर करते रहेंगे।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…