महाराष्ट्र: कोयले की कमी से परली ताप बिजली संयंत्र की एक इकाई बंद…

कोयले की कमी से परली ताप बिजली संयंत्र की एक इकाई बंद…

औरंगाबाद, 28 फरवरी। महाराष्ट्र के बीड जिले में स्थित परली ताप बिजली संयंत्र में कोयले की कमी के चलते तीन बिजली उत्पादन इकाइयों में से एक को बंद कर दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

परली ताप बिजली संयंत्र महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है।

संयंत्र की तीन इकाइयों में से प्रत्येक प्रतिदिन 250 मेगावाट बिजली पैदा कर सकते हैं।

बिजली संयंत्र के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘एक इकाई 25 फरवरी को बंद कर दी गई थी और कोयले की आपूर्ति अभी भी सुचारू नहीं हो सकी है।’

उन्होंने कहा कि तीनों इकाइयों को पूरी क्षमता से चलाने के लिए आमतौर पर 30,000 टन कोयले की आवश्यकता होती है। इस समय संयंत्र में लगभग 16,000 टन कोयला है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…