तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक को बंद कराने के लिए मौके पर पहुंची थी पुलिस…
शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा…
बादशाहपुर, 26 फरवरी। सेक्टर-64 स्थित ओरोना कन्वेंशन बैंक्वेट हाल में शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे तो युवकों ने पुलिस का पीछा कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक को बंद कराने के लिए मौके पर पहुंची थी। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने दो युवकों को काबू कर लिया, जबकि तीसरा भागने में कामयाब हो गया।
सुबह पांच बजे सेक्टर-64 स्थित ओरोना कन्वेंशन हाल में तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था। किसी व्यक्ति ने तेज आवाज में म्यूजिक बजने की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पंचकूला पुलिस कंट्रोल रूम से इसकी सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी गई। भोंडसी थाना में तैनात इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (इआरवी) 235 पर तैनात स्टाफ सहायक उप निरीक्षक राजेश, सिपाही नितिन तथा चालक मोहित मौके पर पहुंचे। चार-पांच युवक फोर्ड गाड़ी में रख कर तेज आवाज में म्यूजिक बजा कर डांस कर रहे थे। पुलिस ने तेज आवाज में म्यूजिक बजाने के लिए मना किया। डांस करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगे और कहा कि यह तो ऐसे ही बजेगा। पुलिसकर्मी फोटो लेने लगे तो उन युवकों ने पुलिसकर्मियों का फोन छीन लिया और धक्का-मुक्की करने लगे। चालक मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे लोग आपस मे एक दूसरे का नाम अंश, कनव सिंह व हर्ष बोल रहे थे। जो आपस मे कह रहे थे कि पुलिस वालों को मारो क्योंकि ये हमारी पार्टी को खराब कर रहे है। तीनों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वे सभी पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गए तो तीनों युवक पुलिस के पीछे पीछे दौड़ते हुए भी मारपीट करते रहे। पुलिस कर्मियों ने इस घटना की जानकारी सेक्टर-65 थाना पुलिस को दी। सेक्टर-65 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। शराब के नशे में धुत तीनों लोगों ने सेक्टर-65 थाना से पहुंची पुलिस के साथ भी बदतमीजी की। पुलिस ने मौके पर दिल्ली के माडल टाउन के रहने वाले अंश तथा डीएलएफ के कनव सिंह को दबोच लिया। हर्ष तथा अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…