डिंपल के बयान पर भड़कीं डासना मंदिर की महंत…
कहा- रामभक्तों के खून से रंगे हैं इनके हाथ…
गाजियाबाद, 26 फरवरी। यूपी चुनाव में रोज नए नए बयान का दौर जारी है। इसी कड़ी में राजनेता कभी भड़काऊ तो कभी लुभावने बयान दे रहे हैं। इसी मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बयान पर डासना मंदिर की महंत चेतनानंद सरस्वती भड़क उठी हैं। महंत ने कहा कि डिंपल यादव के परिवार के हाथ रामभक्तों के खून से सने हैं। उन्होंने कहा कि भगवा रंग पर दिया हुआ डिंपल का बयान बेहद ओछा है। लगता है डिंपल यादव का मानसिंक संतुलन बिगड़ चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सत्य, सनातन, संस्कृति इस बात की हमेशा गवाह रहेगी कि डिंपल के परिवार के लोगों ने रामभक्तों के खून को बहाकर सरयू को लाल कर दिया था। बता दें कि डिंपल यादव ने कौशांबी के सिराथू में सीएम योगी के भगवा कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया था। डिंपल ने कहा था कि जिस रंग का कपड़ा सीएम योगी पहनते हैं उसी रंग का जंग होता है। उन्होंने कहा था कि ऐसे जंग लगे इंजन को हटाने का समय आ गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…