एयरटेल ने ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप अकिलिज में रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल की…
नयी दिल्ली, 24 फरवरी। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप अकिलिज में रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल की है।
कंपनी ने कहा कि एयरटेल का लक्ष्य अपने तेजी से बढ़ते एडटेक (एयरटेल विज्ञापन), डिजिटल मनोरंजन (विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सस्ट्रीम) और डिजिटल मार्केटप्लेस (एयरटेल थैंक्स ऐप) कारोबार में बड़े पैमाने पर अकिलिज की ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी को लागू करना है। कंपनी ने सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…