मुकदमा वापस नहीं लेने पर पत्नी द्वारा पति पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप, हालात गंभीर…
मुरादनगर। मुकदमा वापस नहीं लेने से नाराज पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालात में पति को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
नया नूरगंज कॉलोनी निवासी सादिक की आठ साल पहले नगर की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती से शादी हुई थी। मामूली विवाद के बाद महिला अपने मायके चली गई थी। सादिक ने पत्नी को वापस लाने के लिए कोर्ट में याचिका डाली थी। यह मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है। सोमवार सुबह सादिक अपने भाई के बच्चों को स्कूल छोड़कर स्कूटी से वापस आ रहा था। आरोप है कि इसी बीच पत्नी ने अपने भाई और अन्य लोगों के साथ उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सादिक को कार से कुलचने का भी प्रयास किया गया। किसी तरह सादिक अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। सादिक की बहन जैनब ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। कोर्ट में मामला विचाराधीन है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…