मिली सिर कटी महिला की लाश, लोगों में हड़कम्प…
बगहा/बिहार 22 फरवरी। बगहा पुलिस जिला के सेमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनवालिया के समीप हरहा नदी में एक अज्ञात महिला की सर कटी लाश को पुलिस ने बरामद किया है। संभावना जताई जा रही है कि निर्मम तरीके के महिला की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए सिर को गर्दन से अलग कर दिया गया है। इतना ही नही बल्कि महिला का दायां हाथ भी काट दिया गया है।सूचना के बाद सेमरा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर महिला के शव को बरामद कर आपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
सेमरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर बगहा पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव की पहचान नही हो पाई है।जानकारी हो कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बीते नौ फरवरी को लौकरिया थाना क्षेत्र के भुवरहवा माइनर दोन कैनाल नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी, लेकिन अबतक उस युवक की पहचान नही हो पाई है। फिर 22 फरवरी को बगहा पुलिस जिला में सिर कटी शव मिलने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। लगातार सिर कटी शव मिलने से बगहा पुलिस जिला में लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…