श्रीलंका ने ब्रिटेन से आए बेकार सामान के 45 कंटेनर वापस भेजे…
कोलंबो, 22 फरवरी। श्रीलंका ने ब्रिटेन से आए कचरों के 263 कंटेनर में से बचे हुए अंतिम कंटेनर वापस भेज दिए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि विकासशील देश, विकसित देशों के अवांछित और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले हानिकारक सामान के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं।
श्रीलंका के सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो साल पहले कचरे का पता लगाया था जिसमें गद्दे, कालीन और अन्य सामान शामिल थे। स्थानीय आयातकों ने दावा किया था कि यह सामान रिसाइकल करने के लिए लाया गया है।
उप पर्यावरण प्रमुख अजित वीरसुन्दर ने कहा कि अंतिम 45 कंटेनरों को सोमवार को वापस भेज दिया गया। श्रीलंका ने बाजल समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जो नुकसानदायक कचरे और उसके निस्तारण के आयात-निर्यात पर नियंत्रण रखता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…