कॉस्मी फाइनेंशियल ने संपत्ति प्रबंधन कारोबार शुरू किया…

कॉस्मी फाइनेंशियल ने संपत्ति प्रबंधन कारोबार शुरू किया…

नई दिल्ली, 22 फरवरी। सैम घोष प्रवर्तित कॉस्मी फाइनेंशियल होल्डिंग्स (सीएफएच) ने संपत्ति प्रबंधन कारोबार…टोरस प्राइवेट वेल्थ शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का इरादा इसके तहत अलग तीन साल में एक अरब डॉलर का एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां) हासिल करने का है।

सीएफएच ने मंगलवार को बयान में कहा कि अपना शुरुआती परिचालन शुरू करने के पहले दो माह में टोरस प्राइवेट वेल्थ का एयूएम दो करोड़ डॉलर रहा है। इसकी मौजूदगी दिल्ली और मुंबई में है।

टोरस प्राइवेट वेल्थ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमीता पिल्लई ने कहा, ‘‘उभरते कारोबार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में जो संपत्ति बन रही है वह परंपरागत निवेश उत्पादों से आगे है। आज स्टार्टअप और उद्यम वित्तपोषण एक महत्वपूर्ण संपत्ति वर्ग बन चुका है।’’

कंपनी का इरादा अगले तीन साल में एक अरब डॉलर का एयूएम हासिल करने का है। इसके तहत कंपनी उच्च संपदा वाले लोगों (एचएनआई), उभरते कारोबार और स्टार्टअप इकाइयों को वित्तीय समाधान और रणनीतिक सलाहकार सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…