गोवर्धन के कलाकारों ने गोंडा में खेली फूलों की होली…
फाल्गुन महोत्सव में मयूर नृत्य चरुकला जैसी लीलाओं को दर्शक हुए मंत्र मुग्ध…
गोंडा में चल रहे फाल्गुन महोत्सव में पहुंचे ब्रज के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया । नरेश स्वामी व डी डी शर्मा के नेतृत्व में देश के कोने कोने से लेकर लखनऊ महोत्सव सैफई महोत्सव जैसे बड़े मंचों पर भगवान राधाकृष्ण की लीलाओं को प्रदर्शित कर रहे कलाकारों ने वहां मयूर नृत्य बरसाना की विश्व प्रसिद्ध फूलों की होली लठामार होली मुखराई का मशहूर चरुकला न्रत्य कृष्ण सुदामा लीला मटकी लीला आदि लीलाओं का मंचन किया । वहीं इस अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन हुआ जिसे पंडित श्री श्रीकांत जी शास्त्री महाराज भरना कलां वालों के श्री मुख से श्रद्धालुओं ने रसपान किया । इस अवसर पर कपिल शर्मा खुश्बू शर्मा गोपाल शर्मा मोनू अलबेला अन्नू शर्मा रामकिशन ठेकेदार आदि प्रसिद्ध कलाकार मौजूद रहे ।।
पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…