काले कानून’ के खिलाफ इमरान पर भड़कीं मरियम नवाज, कहा- मीडिया और विपक्ष को चुप कराना चाहती है सरकार…
इस्लामाबाद, 21 फरवरी। पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी दल मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इमरान खान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इमरान खान सरकार पर इलेक्ट्रानिक अपराध रोकथाम अधिनियम में संशोधन करने के फैसले पर सवाल उठाए। मरियम नवाज ने कहा पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार जो कानून पारित कर रही है, उसका इस्तेमाल भविष्य में प्रधानमंत्री इमरान खान एंड कंपनी के खिलाफ किया जाएगा। उन्होंने कहा, आगे ऐसा मत कहना कि तुम्हें चेतावनी नहीं दी गई थी।
दरअसल, पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने हाल ही इलेक्ट्रानिक अपराध रोकथाम अधिनियम में संशोधन किया है। द न्यूज इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक, इस अध्यादेश के तहत सरकारी संस्थानों की आलोचना करने पर पांच साल तक की सजा हो सकती है। इसमें सेना और न्यायपालिका जैसी संस्थाएं शामिल हैं। नए कानून के तहत आने वाले मामलों की निगरानी का काम उच्च न्यायालय का होगा और निचली अदालतों को छह महीने के भीतर मामले का निपटारा करना होगा।
वहीं, इमरान खान के इस फैसले पर मरियम नवाज सरकार को निशाने पर लिया। मरियम नवाज ने ट्वीट कर लिखा कि, इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार जो कानून पारित कर रही है, उसका इस्तेमाल भविष्य में प्रधानमंत्री इमरान खान एंड कंपनी के खिलाफ किया जाएगा। मरियम नवाज ने इमरान को चेतावनी देते हुए कहा कि, आगे ऐसा मत कहना कि तुम्हें चेतावनी नहीं दी गई थी।
न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान सरकार ने चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता के नियमों में भी बदलाव को मंजूरी दी है। नए कानून के अनुसार, सांसदों और मंत्रियों को अनुमति होगी कि वह अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए देशभर में प्रचार कर सकते हैं। पिछले शुक्रवार को इंटरनेशनल फेडरेशन आफ जर्नलिस्ट्स ने कथित ‘साइबर अपराध शिकायत’ के बाद आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत वरिष्ठ पत्रकार मोहसिन जमील बेग की गिरफ्तारी पर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…