स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम सोफिया रवाना…

स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम सोफिया रवाना…

नयी दिल्ली, 18 फरवरी। भारत की 17 सदस्यीय टीम 73वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये शुक्रवार को बुल्गारिया रवाना हो गई।

यूरोप का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 18 से 28 फरवरी तक सोफिया में खेला जायेगा।

भारतीय मुक्केबाजों का इस साल यह पहला विदेशी टूर्नामेंट है।

अभ्यास के दौरान चोटिल होने से छह पुरूष मुक्केबाजों को पीछे हटना पड़ा जिससे सात मुक्केबाज ही पुरूष वर्ग में भारतीय चुनौती पेश कर सकेंगे।

महिला वर्ग में भी एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (81 किलो) और सोनिया लाठेर (57 किलो) के नाम वापिस लेने के बाद 10 ही मुक्केबाज बचे हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने कहा है कि सरकार टीम की भागीदारी का पूरा खर्च वहन करेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…