इंडिगो के बेड़े में शामिल हुआ ए320 नियो विमान…
नई दिल्ली, 18 फरवरी। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि उसे एयरबस से पहले ए320 नियो विमान की आपूर्ति मिल गई है, जो टिकाऊ विमानन ईंधन और सामान्य ईंधन के मिश्रण से संचालित होता है।
कंपनी ने बताया कि फ्रांस के टूलूज से बृहस्पतिवार को उड़ान भरने वाला ए320 नियो विमान शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर उतरा।
इंडिगो के सीईओ रणजॉय दत्त ने कहा, ‘हमें इस एयरबस विमान को पाकर खुशी है, जो टिकाऊ विमानन की दिशा में हमारी यात्रा को आगे बढ़ाएगा।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…