बप्पी लहरी के निधन पर शोक जताया शिवराज ने…
भोपाल, 16 फरवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि श्री लहरी संगीत जगत के विशिष्ट रत्न थे। उनका जाना भारतीय संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों समेत सभी प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी श्री लहरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…