सिप्ला के दो प्रवर्तकों ने दो करोड़ शेयर बेचे, प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 34.23 प्रतिशत पर…
नई दिल्ली, 15 फरवरी। घरेलू फार्मा कंपनी सिप्ला लि. के प्रवर्तक परिवार के दो सदस्यों ने कंपनी में अपने दो करोड़ शेयर बेच दिए हैं। यह कंपनी की कुल जारी और चुकता शेयर पूंजी के 2.5 प्रतिशत के बराबर है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
सिप्ला की कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन समीना हमीद ने बीएसई को जारी सूचना में कहा है कि कंपनी के चेयरमैन वाई के हमीद और वाइस-चेयरमैन एम के हमीद ने मंगलवार को कंपनी के 2,01,69,756 शेयर बेचे हैं। दोनों ही कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक और प्रवर्तक हैं।
इस सौदे के बाद कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 34.23 प्रतिशत रहेगी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन शेयरों की बिक्री किस मूल्य पर की गई है। हालांकि, सिप्ला ने स्पष्ट किया है कि समूह कंपनी के भविष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ‘‘दोनों वरिष्ठ प्रवर्तक 80 साल के आसपास हैं और वह इस बिक्री से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल व्यक्तिगत परमार्थ कार्यों के लिए करना चाहते हैं।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…