बॉबी देओल ने बताया कब रिलीज होगी ‘आश्रम 3’, फिर होगा बाबा निराला का ‘जपनाम…
मुंबई, 15 फरवरी। बॉलिवुड ऐक्टर बॉबी देओल ने तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ से धमाकेदार वापसी की। इस सीरीज में बॉबी ने बाबा निराला का निगेटिव रोल निभाया है। प्रकाश झा प्रॉडक्शंस के तले बनी इस पॉप्युलर वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं जिन्हें खूब पसंद किया गया। अब फैन्स इस सीरीज के तीसरे सीजन ‘आश्रम 3’ का इंतजार कर रहे हैं और बॉबी देओल ने इसके बारे में बात की है।
आश्रम वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल की काफी आलोचना भी हुई थी ऐसे में नए सीजन को लेकर उनका क्या सोचना है।। न्यूज पोर्टल इंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए बॉबी ने कहा कि यह सब हमेशा चलता रहता है। उन्होंने कहा, ‘अगर आश्रम इतनी बुरी और गलत वेब सीरीज होती तो इतनी बड़ी हिट नहीं होती। लोगों ने इसे काफी पसंद किया और उन्हें पता था कि उसमें क्या दिखाया जा रहा है। इसीलिए यह इतनी सफल हुई क्योंकि जो लोग इसकी बुराई कर रहे थे उनके सामने शो के जरिए सच्चाई सामने आई।’
बॉबी ने आगे कहा, ‘प्रकाश झा बेहद जिम्मेदार फिल्ममेकर हैं। अगर आप उनका करियर देखेंगे तो उन्होंने ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनाई हैं जिन पर बोला जाना बहुत जरूरी है। ऐसी फिल्मों पर विवाद होना आम बात है। इसलिए मैं इस बारे में कुछ सोचता ही नहीं हूं। इसके बजाय मैं जो किरदार निभा रहा हूं उसके बारे में सोचता हूं और सोचता हूं कि कैसे अपने काम से ऑडियंस को इंप्रेस कर सकता हूं।’
आश्रम’ के बाद बॉबी ओटीटी पर सबसे पॉप्युलर ऐक्टर्स में से एक बन चुके हैं। बॉबी ने कहा, ‘ईमानदारी से बताऊं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि आश्रम इतनी सफल हो जाएगी क्योंकि मैं इसमें बेहद निगेटिव रोल पहली बार निभा रहा था। मुझे अहसास ही नहीं था कि निगेटिव किरदारों को भी ऐसा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल सकता है। आपको नहीं पता लोग आपसे कितना प्यार करते हैं और वह बाबा से कितना प्यार करते हैं। मैं ऐसे लोगों से मिला हूं जिन्होंने खूब तारीफ की है।’
आश्रम 3′ कब रिलीज होने वाली है इस बारे में बॉबी ने कहा कि नया सीजन जो आ रहा है वह सीजन 3 नहीं बल्कि सीजन 2 ही होगा क्योंकि पिछले दोनों सीजन एक ही सीजन के चैप्टर्स थे। उन्होंने कहा, ‘आश्रम के पहले सीजन में चैप्टर 1 और 2 थे। इसलिए जो आने वाला है वह सीजन 2 है। कोरोना वायरस के कारण इसकी शूटिंग लेट हो गई थी। मुझे इसके रिलीज होने की सही डेट तो नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि इसे इस साल के बीच में आ जाना चाहिए।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…