हर्षिता साहू को राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल…
सुलतानपुर, 15 फरवरी। राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में श्याम कुमारी इंटर कालेज पेमापुर जयसिंहपुर की छात्रा हर्षिता साहू ने हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस कप 2022 में 400 में से 357 अंक लाकर सिल्वर मेडल हासिल किया है।
प्रतियोगिता में विभिन्न प्रान्तों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डी आई जी हरियाणा में 12 से 13 फरवरी को आयोजित चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस कप में 400 में से 357 अंक लाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। राकेश मित्तल ने हर्षिता को सम्मानित किया। हर्षिता के इस प्रदर्शन पर कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार सिंह, प्रशासक संजय सिंह, प्राचार्या श्रीमती कविता सिंह, डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह, नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी अमीना बानो, दिलीप दूबे, सिंधु त्रिपाठी, राममणि यादव, अमरजीत वर्मा, राकेश पाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…