पुलवामा के शहीदों के नाम वृक्ष लगाकर दी गई श्रद्घांजलि…
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी रोटी बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को यमुना मिशन तुलसी वन मथुरा पर पुलवामा में शहीद 42 जवानों की स्म्रति में वृक्षारोपण कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक शालू अग्रवाल एव रविन्द्र बंसल ने बरगद व पीपल का वृक्ष रोपित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया व शहीदों को नमन किया।
वृक्षारोपण कर श्रद्घांजलि कार्यक्रम में 42 पौधे पदाधिकारियों व सदस्यों ने लगाए और हर एक पौधे को संरक्षित करने का संकल्प लिया। एवं कार्यक्रम में भारत माता की जय और शहीद जवान अमर रहें के जयकारों के साथ वृक्षारोपण किये गए। जिसके बाद सभी ने एक-एक पौधे एक शहीद के नाम के साथ स्वयं के द्वारा संरक्षण किए जाने का नाम दर्ज कराते हुए पौधे लगाए। कई परिवारों में श्रद्घांजलि स्वरूप अटूट आस्था देखने को मिली और लोग पूरे परिवार के साथ यहां पौधे लगाने पहुंचे।कार्यक्रम में सूरज अग्रवाल, शहजाद बेग, बंटी सिद्दकी, नीरज शर्मा, राखी अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, देवांशी गौड, कुमकुम गोस
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…