मलिहाबाद विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी जयदेवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने कसी कमर…

मलिहाबाद विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी जयदेवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने कसी कमर…

विकलांगों, वृद्धों एवं विधवाओं को मिलेगी प्रति माह 15 सौ पेंशन: आशू…

डोर-टू-डोर जनसंपर्क में बड़ी संख्या में जुटे लोग…

मलिहाबाद (लखनऊ)। मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के पुत्र अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर उर्फ आशू ने भाजपा प्रत्याशी जयदेवी कौशल को जिताने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान उन्होने भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ सपा सरकार पर हमला बोलते हुये दंगाईयों की सरकार कहा।
विधानसभा क्षेत्र मलिहाबाद केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का गढ़ माना जाता है। कौशल किशोर की एक समुदाय में काफी पैठ होने के साथ भाजपा पार्टी के वोटरों पर काफी प्रभाव है। भाजपा प्रत्याशी जयदेवी कौशल यहां से विधानसभा चुनाव 2017 में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार राजबाला रावत को करीब 23 हजार मतों से पराजित कर विधानसभा पहुंची थीं, जिन पर एक बार फिर पार्टी नेतृत्व ने भरोसा जताते हुये प्रत्याशी बनाया है। जयदेवी कौशल की एक बार फिर जीत सुनिश्चित कराने के लिये केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के पुत्र अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू ने कमर कस ली है।
नगर पंचायत के मोहल्ला, मिर्जागंज, गल्लामण्डी, शीतलनटोला, चैधराना, मुंशीगंज सहित कई अन्य वार्डों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे। उन्होने जनसंपर्क के दौरान भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ पार्टी दवारा जारी किये गये घोषणा पत्र के बारे मे मतदाताओं को जानकारी दी। उन्होने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुये कहा कि इसमें गुण्डों, माफियाओं का बोलबाला होता था। पुलिस थाने सपा के कार्यालय बन गये थे, किसी गरीब असहाय की रिर्पोट तक नहीं लिखी जाती थी।.भाजपा सरकार बनते ही गुण्डे, माफिया बिलों में घुस गये है। सपा सरकार मे दंगे होते थे, लेकिन हमारी सरकार मे एक भी दंगा नही हुआ है।
उन्होने कहा कि हमारी पार्टी ने वृद्धों, विकलांगों एवं विधवाओं की प्रतिमाह 1500 रूपये पेंशन देने का वादा किया है। किसानों की सम्मान निधि मे बढ़ोत्तरी भी करने जा रही है। इसलिये 23 फरवरी को कमल वाला बटन दबाकर जयदेवी को जिताने के साथ एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें। प्रदेश व केन्द्र में जब डबल इंजन की सरकार होगी तो यह सभी सुविधाएं गरीबों, किसानों, असहायों को मिलती रहेंगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, प्रमुख प्रतिनधि मीनू वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष प्र. अखिलेश उर्फ अंजू सिंह, भाजपा नेता सिराज अहमद, कुंवर अरूण प्रताप सिंह उर्फ बंटी, माहरूफ अंसारी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,