40 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका मलबे में दबे…
अधिकारी की पत्नी की शव…
गुरुग्राम, 12 फरवरी। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे किनारे सेक्टर 109 स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी में बृहस्पतिवार शाम कई फ्लोर की छत गिरने के चलते हादसे के बाद मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन रेस्क्यू आपरेशन को 40 घंटे बीत जाने के बाद भी सुनीता श्रीवास्तव का शव नहीं निकाला जा सका। एनडीआरएफ के अधिकारियों के मुताबिक अब बीम को हटाने के लिए ऊपर से तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। इनके नाम हैं सुनीता श्रीवास्तव और एकता भारद्वाज। सुनीता एके श्रीवास्तव की पत्नी थीं।
इससे पहले शुक्रवार को मलबे में दबे इंडियन रेलवे सर्विस (आइआरएस) के अधिकारी व सेंट्रल वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार श्रीवास्तव को लगभग 16 घंटे बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में उनकी पत्नी सुनीता के अलावा एक अन्य महिला एकता भारद्वाज की मौत हो चुकी है। उधर, हादसे की उच्चस्तरीय जांच के लिए जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) विश्रम कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है।
दरअसल, 18 मंजिला डी टावर की छठी मंजिल के ड्राइंग रूम की छत ढहने के बाद भूतल तक ड्राइंग रूम का हिस्सा नीचे गिरता चला गया था। छठी मंजिल से पहली मंजिल तक के लेंटर गिरने के बाद सबसे बड़ी चुनौती बिलिं्डग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की थी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मलबे को ज्यादा तेजी से हटा नहीं सकते थे। ऐसा करने से बेसमेंट पर भी दबाव होने से ढह सकता था। गुरुग्राम पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पता चला कि तीन लोग मलबे में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव कार्य शुरूकिया गया।
देर रात इमारत की दूसरी मंजिल से एक महिला का शव निकाला गया। इस दौरान पहली मंजिल पर फंसे अरुण कुमार श्रीवास्तव और एक महिला को निकालने का कार्य जारी रहा। श्रीवास्तव के दाहिने पांव पर छत का लेंटर सीधा गिर गया था। मलबा इतना ज्यादा था कि उसे उठाना भी कठिन था। मलबा या लटके हुए लेंटर न गिर जाएं, इसलिए बिलिं्डग में जैक लगाए गए। आखिरकार 16 घंटे की मशक्कत के बाद जैक से मलबे को उठाकर उनके पांव को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली। इसके बाद पहली मंजिल पर फंसी महिला को निकाला गया, जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…