आईपीएल : आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा…
बेंगलुरू, 12 फरवरी। पिछली बार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी में श्रेयस अय्यर के बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं।
अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।
2021 आईपीएल में हर्षल ने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। लखनऊ ने भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, ड्वेन ब्रावो को वापस चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा। वह पहले भी इसी टीम में थे। हालांकि बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को कोई खरीददार नहीं मिला।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…