ग्रांथम रिसर्च इंस्टीट्यूट में विजिटिंग प्रोफेसर बने सुरेश प्रभु…

ग्रांथम रिसर्च इंस्टीट्यूट में विजिटिंग प्रोफेसर बने सुरेश प्रभु…

नयी दिल्ली, 12 फरवरी। द ग्रांथम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑन क्लाइमेट चेंज एंड द एनवायरनमेंट ने राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु को विजिटिंग प्रोफेसर नियुक्त करने की घोषणा की है। इस सूचना की पुष्टि करते हुए प्रभु ने कहा, ‘‘समाज और अगली पीढ़ी की बेहतरी के लिए अपने अनुभव एवं ज्ञान का उपयोग करने को मैं हमेशा उत्सुक रहता हूं।’’ प्रभु पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और विधि स्नातक हैं। वह ऋषिहुड विश्वविद्यालय के संस्थापक चांसलर हैं। वह केंद्र सरकार में ऊर्जा, पर्यावरण एवं वन, रेलवे, नागर विमानन और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रह चुके हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…