अदालत ने कनाडा-अमेरिका सीमा पर स्थित पुल पर प्रदर्शन खत्म करने का आदेश दिया…
विंडसर (कनाडा), 12 फरवरी। कनाडा के एक न्यायाधीश ने अमेरिका से लगती सीमा पर स्थित एम्बेसेडर पुल पर पांच दिन से डटे प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन खत्म करने का आदेश दिया है। इस विरोध प्रदर्शन से दोनों देशों के बीच माल की आवाजाही बाधित हुई है और दोनों तरफ के ऑटोमोबाइल उद्योग को उत्पादन में कटौती करने पर विवश किया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लागू किये गए कोविड-19 प्रतिबंधों के विरोध में अपने पिकअप ट्रकों और अन्य वाहनों को खड़ा कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों को सीमा पर कब भेजा जाएगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।
‘ओंटारियो सुपीरियर कोर्ट’ के मुख्य न्यायाधीश जेफ्री मोरावेट्ज ने डिजिटल माध्यम से की गई सुनवाई के दौरान कहा कि अदालत का आदेश (स्थानीय समयानुसार) शाम सात बजे से प्रभावी होगा ताकि प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शनस्थल से जाने का समय दिया जा सके। विंडसर पुलिस ने तत्काल चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सड़कों को अवरुद्ध करने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है और उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा।
ज्यादातर पिकअप ट्रक चालकों ने सोमवार से ही विंडसर से डेट्रॉइट को जोड़ने वाले पुल को अवरुद्ध कर रखा है। पिछले दो सप्ताह से सैकड़ों अन्य ट्रक चालकों ने कनाडा के ओटावा से आवाजाही को बाधित किया हुआ है और अल्बर्टा तथा मनिटोबा पर भी सीमा पार से आवागमन बंद है।
अदालत में साढ़े चार घंटे चली सुनवाई के दौरान विंडसर नगर प्रशासन और ऑटोमोबाइल उपकरण निर्माताओं के वकीलों ने दलील दी कि अवरोध के कारण शहर और क्षेत्र को आर्थिक नुकसान हो रहा है जिसके बाद न्यायाधीश ने अपना निर्णय सुनाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…