रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी एवं सामाजिक संस्था के द्वारा चल रहे निःशुल्क शिक्षा आओ स्कूल चले…

रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी एवं सामाजिक संस्था के द्वारा चल रहे निःशुल्क शिक्षा आओ स्कूल चले…

विभाग ने राष्ट्रीय अधिकारियों द्वारा स्कूलों में दानवीरों के सहयोग से सुविधा और संसाधनों को विकसित करने के लिए नई मुहिम की शुरुआत…

बागी बलिया (उत्तर प्रदेश)  रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी एवं सामाजिक संस्था के द्वारा चल रहे निःशुल्क शिक्षा आओ स्कूल चले विभाग ने राष्ट्रीय अधिकारियों द्वारा स्कूलों में दानवीरों के सहयोग से सुविधा और संसाधनों को विकसित करने के लिए नई मुहिम की शुरुआत की जाएगी।

इसके तहत भारत के सभी राज्य के शहरों में शिक्षा से वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा आओ स्कूल चले स्कूलों के विकास में सहयोग करने वाले दानवीरों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वे निर्धारित आर्थिक सहयोग करके अपने परिजनों का नाम भी स्कूल के लिस्ट बोर्ड पर लिखा सकेंगे। इस बारे में रुद्र शक्ति सेना संस्था के राष्ट्रीय सचिव श्री अवनीश सिंह जी ने अपनी टीम के साथ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री अनमोल हिन्दू जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आओ स्कूल चले विभाग को केंद्र टीम से जोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि आप इस पर विचार कर सूचना दे और आपके आदेश मिलने के बाद भारत के हर राज्य के जिले व शहरो मे निःशुल्क शिक्षा आओ स्कूल चले के अधिकारी योजना की सफलता के लिए सक्रिय करने का प्रयास जारी कर दिया जाएगा।

कक्षा-कक्ष का निर्माण व स्कूलों भवन पर नाम लिखवाने के लिए मापदण्डों के आधार पर दान देना होगा। राष्ट्रीय सचिव श्री अवनीश सिंह ने कहा कि हमारी टीम ने इस आओ स्कूल चले अभियान को सफल बनाने के लिए एक मुहिम चलाने का निर्देश जारी करवाना चाहती है संस्था के नियमों के अनुसार मैं एक विचार आप सभी के समीप व्यक्त करने जा रहा हू और आप सभी की राय अति आवश्यक है आओ स्कूल चले अभियान के हर स्कूल मे दानवीरों के द्वारा पांच से 15 हजार रुपए का दान देने पर निःशुल्क शिक्षा योद्धा तथा 25 हजार रुपए का दान करने पर भारत के हर स्कूल बोर्ड पर उनका नाम अंकित रखा जाएगा एवं हर तीन माह पर उनको संस्था के द्वारा उसी स्कूल मे उच्च स्तरीय अधिकारियों के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा, इस नई योजना पर अमल के लिए स्कूलों के संस्था प्रधानों को अपने आसपास के समस्त दानवीरों से सम्पर्क करने को कहा जाएगा।

दानवीर योजना के तहत स्कूलों में दान देने वाले जिले के अध्यक्ष दानदाता, उद्योगीक कंपनीया व समाज सेवकों की सूची जिला स्तर पर बनना होगा। ब्लॉक स्तर पर सबसे पहले दानवीरों की लिस्ट की सूची नामों का संकलन करना होगा । सूची पूरी होने के बाद दानदाताओं से निःशुल्क शिक्षा आओ स्कूल चले विभाग के अधिकारी सम्पर्क कर दान के लिए प्रेरित करेंगे।
#RUDRA_SHAKTI_SENA

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…