विश्व में गत 28 दिन में कोरोना के आठ करोड़ से अधिक मामले…
वाशिंगटन, 11 फरवरी। दुनिया भर में बीते 28 दिन में कोरोना वायरस महामारी के आठ करोड़ 51 लाख 80 हजार 346 नये मामले सामने आये हैं और इसी दौरान कुल दो हजार 63 हजार 734 मौतें हुई हैं। इसी के साथ कुल मामलों और मौतों की संख्या इस वक्त क्रमश: 405,993,573 और 5,789,806 है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक विश्व भर में कुल 10,144,768,411 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 77,436,533 और अब तक कुल 915,617 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर भारत है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 42,536,137 हो गई है। देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 697802 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 657 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद अब तक जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 507177 हो गया। इसके बाद इटली तीसरे स्थान पर है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 11,923,631 है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 150,22 हो गया है। ब्राजील में कोरोना से अब तक 27,135,550 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 636,338 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोविड-19 से 21,511,997 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 135,264 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 12,068,411 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 119,685 तक पहुंच गया है। वहीं, ब्रिटेन में अभी तक 18,287,720 लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 159,713 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। स्पेन में कोरोना से अब तक 10,555,196 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 95,606 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,323,972 हो गई है और इस महामारी से अब तक 331,300 लोगों की मौत हो गयी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,653,276 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 89,741 लोग जान गंवा चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…