गत चैम्पियन श्वार्त्जमैन अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में…

गत चैम्पियन श्वार्त्जमैन अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में…

ब्यूनस आयर्स, 11 फरवरी। दूसरी वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन डिएगो श्वार्त्जमैन अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जिन्होंने स्पेन के जाउमे मुनार को.6, 7.6 से हराया। अब उनका सामना अर्जेंटीना के ही फ्रांसिस्को सेरुंडोलो से होगा जिसे उन्होंने पिछले साल हराकर खिताब जीता था। सेरूंडोलो ने सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच को 6.3, 3.6, 6 .2 से मात दी। इटली के फेगियो फोगनिनी ने स्पेन के पेड्रो मार्तिनेज को 6.4, 7.6 से हराया। अब उनका सामना अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस से होगा। शीर्ष वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड स्थानीय खिलाड़ी फेडरिको कोरिया से खेलेंगे। इटली के लोरेंजो सोनेगो की टक्कर स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…