शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 31 पैसे की गिरावट…
मुंबई, 11 फरवरी। अमेरिका में अभूतपूर्व स्तर पर पहुंची मुद्रास्फीति से डॉलर में आई मजबूती के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 75.46 पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में नरमी, विदेशी कोष की सतत निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी घरेलू मुद्रा को प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.40 पर खुला और बाद में यह और गिरकर 75.46 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 31 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.45 प्रतिशत बढ़कर 95.98 पर पंहुचा गया।
वही वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत घटकर 91.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को कुल 1,732.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…