व्यापारी से 2 करोड़ रुपए लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार…

व्यापारी से 2 करोड़ रुपए लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार…

5 अभी तक फरार…

गुजरात:- हैदराबाद के व्यापारी को क्रिप्टोकरेंसी देने के बहाने सूरत बुलाकर 2 करोड़ की लूटपाट करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वराछा थाने में केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने योजना बनाकर व्यापारी को सूरत बुलाने के बाद लूटपाट की थी।

अभी तक 5 आरोपी फरार

वराछा में सेंट्रल बाजार के श्री सिद्धि एंटरप्राइजेज आंगड़िया पेढ़ी में हैदराबाद का व्यापारी विनय जैन क्रिप्टोकरेंसी लेने आया था। दो करोड़ रुपए लेने के बाद भी आरोपी क्रिप्टोकरेंसी उसके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर रहे थे। इसी बीच व्यापारी से झगड़ा करते हुए 2 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के मधेपुरा जिले के मूल निवासी और दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले सुमन सिंह, आणंद जिले के मूल निवासी और वडोदरा के तंदेलजा में रहने वाले शाहरुख वोरा और बिहार के सीतामढ़ी के मूल निवासी और साउथ दिल्ली में रहने वाले पिंटू कुमार उर्फ पीके झा को गिरफ्तार किया है। अभी तक 5 आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 17 फरवरी तक रिमांड पर लिया है।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ललित वगड़िया ने बताया कि लुटेरे 15 दिनों से लूटपाट की योजना बना रहे थे। हैदराबाद के व्यापारी विनय जैन से उनके दोस्त लक्ष्मीनारायण ने एक होटल में पीके झा से मुलाकात करवाई थी। दोनों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सौदा पक्का हुआ था। इसके बाद व्यापारी काे सूरत बुलाया था। बदमाशों ने लूटपाट करने के लिए सेंट्रल बाजार में फर्जी आंगड़िया पेढ़ी भी खोल रखी थी।

आंगड़िया पेढ़ी में लूटपाट के दौरान लुटेरे एक-दूसरे का नाम लेकर बुला रहे थे। कह रहे थे- मधुकर, राजेश, राजू, इसका बैग छीन लो। हंगामा बढ़ता देख ड्राइवर नवीन के भाई आकाश को कार में लेकर वहां से चला गया। उस दौरान कार में चार करोड़ रुपए थे, बदमाश ये 4 करोड़ रुपए नहीं ले जा सके।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…