पोस्टर मेकिंग द्वारा सुश्री ज़ैनब फ़ातिमा ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान…
बरेली/उत्तर प्रदेश:- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय सचिव सुश्री ज़ैनब फ़ातिमा के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें उनके साथ समस्त युवक युवतियों ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया साथ ही जन प्रचार प्रसार कर शपथ ली कि हम सब भारतवासी प्रत्येक चुनाव में अपनी सहभागिता प्रस्तुत करेंगे।
ज़ैनब फ़ातिमा ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का समान अधिकार प्राप्त है हम सबका वोट अमूल्य व एकसमान है चाहें वह देश के राष्ट्रपति का हो या आम नागरिक का।
मतदाता जागरूकता अभियान में सुश्री ज़ैनब के साथ मुख्य तौर पर अतुल कुमार, भावना, माहिरा फ़ारुख, रूपा शर्मा, रंजीत, शीतल श्रीवास्तव, रक्षिन्दा पठान, रुचि, इरम, रिचा अरोड़ा, ऐश फ़ातिमा, सबा आफ़रीन, आदिल खान, शिवम आदि की सहभागिता रही।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…