ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने संलयन प्रौद्योगिकी में बड़ी कामयाबी हासिल की…
लंदन, 10 फरवरी। यूरोपीय वैज्ञानिकों ने ऐसी प्रौद्योगिकी में महारत हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे एक दिन वे स्वच्छ और असीमित ऊर्जा स्रोत के तौर पर परमाणु संलयन का इस्तेमाल करने में सक्षम हो सकते हैं। ब्रिटेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ब्रिटेन के परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण ने बताया कि ऑक्सफोर्ड के पास संयुक्त यूरोपीय टोरस प्रयोग केंद्र के शोधकर्ताओं ने पांच सेकंड की अवधि में रिकॉर्ड मात्रा में ‘हिट एनर्जी’ का उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की है। निरंतर 59 मेगाजूल संलयन ऊर्जा का उत्पादन 1997 के पिछले रिकॉर्ड से दोगुने से अधिक था।
एजेंसी ने बताया कि नतीजों में सुरक्षित एवं टिकाऊ कम कार्बन ऊर्जा प्रदान करने के लिए संलयन ऊर्जा की क्षमता का पता चला। ‘यूरोफ्यूजन’ के प्रोग्राम मैनेजर टोनी डोने ने कहा, ‘‘यदि हम पांच सेकंड के लिए संलयन बनाए रख सकते हैं, तो हम इसे पांच मिनट और पांच घंटे तक भी बढ़ा सकते हैं…यह हम सभी के लिए और संलयन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों के लिए एक बड़ा क्षण है।’’
ब्रिटेन के परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान चैपमैन ने कहा कि परिणाम ‘‘सबसे बड़ी वैज्ञानिक एवं इंजीनियरिंग चुनौतियों में से एक पर विजय प्राप्त करने के करीब बढ़ने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…