जीई पॉवर इंडिया में हिस्सेदारी घटाएगी जीई स्टीम पॉवर…

जीई पॉवर इंडिया में हिस्सेदारी घटाएगी जीई स्टीम पॉवर…

नई दिल्ली, 09 फरवरी। ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी जीई पॉवर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसकी प्रवर्तक जीई स्टीम पॉवर की अगले तीन वर्ष में इस भूमिका से हटने और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाने की योजना है।

बिजली उत्पादन एवं पारेषण के लिए समाधान एवं उत्पाद देने वाली जीई पॉवर इंडिया ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसे इस बाबत जीई स्टीम पॉवर से आठ फरवरी 2022 को पत्र मिला है। पत्र में कहा गया है कि वह 36 महीने के भीतर कंपनी में हिस्सेदारी कम करना चाहती है और प्रवर्तक की जिम्मेदारी भी छोड़ना चाहती है।

पत्र के मुताबिक इस बदलाव के जरिए जीई का इरादा है कि कंपनी जीई से अलग होकर स्वतंत्र रूप से काम करे और अपनी वृद्धि की दीर्घकालिक योजनाओं को प्राप्त करे।

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2021 में खत्म तिमाही तक जीई स्टीम पॉवर इंटरनेशनल बीवी की जीई पॉवर इंडिया में 68.58 फीसदी हिस्सेदारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…