रूस संग अमेरिका, नाटो की बातचीत रहेगी जारी: व्हाइट हाऊस…
वॉशिंगटन, 09 फरवरी। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने रूस के साथ बातचीत जारी रखने के लिए अमेरिका और अन्य गठबंधन देशों की तत्परता पर चर्चा की। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्न ने एक बयान में इसकी सूचना दी। अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘सुलिवन और स्टोलटेनबर्ग ने संघर्षों को बढ़ने से रोकने की दिशा में एक राजनयिक उपाय ढूंढ़ने के लिए रूस के साथ बातचीत करने के मद्देनजर अमेरिका और नाटो की तत्परता पर चर्चा की है।’ सुश्री होर्न ने कहा, ‘दोनों नेताओं ने अपने क्षेत्र के लिए किसी भी खतरे से बचाव के लिए गठबंधन की तत्परता को भी रेखांकित किया, जिसमें संभावित रूसी हमले के जवाब में पूर्वी हिस्से को मजबूत करना भी शामिल है।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…