आरबीआई की एमपीसी बैठक में ब्याज दरों में बदलाव की संभावना कम…

आरबीआई की एमपीसी बैठक में ब्याज दरों में बदलाव की संभावना कम…

नई दिल्ली, 08 फरवरी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की दो महीनों में होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक मंगलवार से शुरू होने वाली है। बजट के बाद हो रही एमपीसी की इस समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक से संबंधित फैसला 10 फरवरी को आएगा।

आरबीआई की मौद्रिक समिति की इस समीक्षा बैठक से पहले कुछ ब्रोकरेज हाउस ने नीतिगत दरों में बदलाव की संभावना जताई है। हालांकि, एक्सपर्ट इसकी संभावना नहीं के बराबर बता रहे हैं।

वहीं, रिजर्व बैंक को प्रमुख नीतिगत दरों में बदलाव से पहले कोरोना महामारी की तीसरी लहर, क्रिप्टोकरेंसी पर गाइडलाइंस, महंगाई और अन्य मुद्दों पर ध्यान देना होगा।

उल्लेखनीय है कि रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है। रिजर्व बैंक ने अभी तक लगातार 9वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। ये दर मई 2020 से उसी स्तर पर बना हुआ है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…