ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘मस्तानी’ पर हिंदी में रिलीज हुई रसियन सीरीज ‘द गोल्डन होर्डे…
मुंबई, 08 फरवरी। फिल्म निर्माता-अभिनेता हैदर काजमी के ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर रसियन सीरीज ‘द गोल्डन होर्डे’ हिंदी में रिलीज की गयी है।
‘द गोल्डन होर्डे’ सीरीज यूरोप के सबसे बड़े देश रूस में 13 वीं शताब्दी के अंत की कहानी है, जिसे दुनिया भर में सराहा जा चुका है। इसे अब हैदर काजमी अब हिंदी के दर्शकों के लिए नए सिरे से डब कर अपने ओटीटी प्लेटफार्म मस्तानी पर लेकर आये हैं।रसियन सीरीज ‘द गोल्डन होर्डे’ के 16 एपिसोड हैं।
हैदर काजमी ने बताया कि वर्ष 2018 में आई चर्चित रसियन सीरीज ‘द गोल्डन होर्डे’ बेहद एडवेंचर, ड्रामा, एक्शन और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के जॉनर का है। यह हिंदी भाषी दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाने वाला सीरीज है। इसमें प्रेम, जुनून और सियासत की शानदार नुमाइश देखने को मिलेगी।”
गौरतलब है कि ‘द गोल्डन होर्डे’ का निर्माण लेन ब्लावातनिक, ऐलेना डेनिसेविच, रूबेन दिशिश्यान,एरोम मोव्सेस्यन और नेली यारालोवा ने किया है, जबकि सीरिज का निर्देशन तैमूर अल्पाटोव ने किया है।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…