बाबर आजम की कराची किंग्स लगातार पांचवां मैच हारी…
कराची, 07 फरवरी। दो बार की चैम्पियन इस्लामाबाद युनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स को 42 रन से हरा दिया जो उसकी लगातार पांचवीं हार है। पाकिस्तान के टी20 कप्तान बाबर आजम की कप्तानी वाली कराची टीम अब पीएसएल के आखिरी चरण के लिये लाहौर जायेगा। अब तक उसने खाता भी नहीं खोला है और एक और हार से उसके लिये दरवाजे बंद हो जायेंगे। इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस्लामाबाद ने छह विकेट पर 177 रन बनाये जिसमें शादाब के 19 गेंद में 34 रन शामिल थे। शादाब ने शानदार हरफनमौला फॉर्म बरकरार रखते हुए 15 रन देकर चार विकेट लिये। कराची की टीम नौ ओवर में 135 रन ही बना सकी। कराची को प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक भी मैच खेले बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…