नेहरू युवा केंद्र आगरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा…
विकास संगठन आगरा के द्वारा जिला युवा अधिकारी संदीप कौर के निर्देशन में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता…
नेहरू युवा केंद्र आगरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा विकास संगठन आगरा के द्वारा जिला युवा अधिकारी संदीप कौर के निर्देशन में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन माननीय क्रिकेट एकेडमी लोहागढ़ बरौली अहीर आगरा में किया गया।इस दौरान बरौली अहीर ब्लॉक से आए युवाओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में 1600 मीटर दौड़ में गौरव प्रथम करण राजपूत द्वितीय स्थान पर एवं आकाश तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी पुरुष वर्ग में बरौली अहीर विजेता एवं मेहरा नाहरगंज की टीम उपविजेता रही वॉलीबॉल में नेहरु युवा मंडल बगदा की टीम विजेता एवं भारतीय युवा शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान लकावली की टीम उपविजेता रही ।पुरुष वर्ग गोला फेंक में रूपेश कुमार प्रथम मनीष द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रवि रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए राहुल कुमार वरिष्ठ सहायक पीडब्ल्यूडी आगरा दयाशंकर जूलेर पॉल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर हौसला अफजाई की। बीएस राजपूत ने वहां उपस्थित सभी युवाओं को खेलकूद मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी ब्लॉकों से नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…