लता जी हमारे दिलों मे हमेशा जिदा रहेगी……..एम.जिया मलिक…
जाने माने युवा समाजसेवी एम.जिया मलिक नरपत नगर ने भारत कोकिला लता मगेशकर जी को श्राध्दाजलि दी तथा लता मगेशकर जी की आत्मा की शाति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया जिया मलिक ने कहा की लता जी हमारे दिलो मे हमेशा जिदा रहेगी आपको वता दे एम.जिया मलिक समाजसेवा मे भारत सरकार एव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सयुंक्त रूप से यूथ आईकान अवार्ड से सम्मानित है तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्य अखिलेश यादव जी से राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान से सम्मानित है जिया मलिक ने कहा की भारत कोकिला लता जी ने भारत को नई उचाइयों पर पहुचाया है ,इस मौके पर एम.जिया मलिक नरपत नगर,शाहनवाज तुर्की, गुलाम नवी,अराफात खान,सजय बाल्मीकि, रेहान पाशा, यासीन अन्सारी आदि युवा उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…