चुनाव प्रचार में मॉस्क व सेनेटाइजर का खर्च भी जुड़ेगा, चाय समोसा पर भी पहरा…

चुनाव प्रचार में मॉस्क व सेनेटाइजर का खर्च भी जुड़ेगा, चाय समोसा पर भी पहरा…

जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी की दरों की सूची…

कुशीनगर। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए चुनाव आयोग ने प्रचार के दौरान मॉस्क व सेनेटाइजर का प्रयोग बाध्यकारी कर दिया है।

यही नहीं इस पर होने वाला खर्च चुनाव प्रचार में जोड़ा जाएगा। प्रत्याशी को इसका हिसाब देना होगा। प्रत्याशियों के किसी भी जनसंपर्क अथवा कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति को मॉस्क पहनना जरूरी होगा। यह प्रत्याशी के खर्च को बढ़ाएगा। मॉस्क के साथ सैनिटाइजर का खर्च भी बाजार की दरों पर जोड़ा जाएगा। मॉस्क को प्रिंट कराकर प्रचार का माध्यम बनाने पर सामान्य मॉस्क छह रुपये का तथा बड़ा मॉस्क 10 रुपये का एक जोड़ा जाएगा।

वर्चुअल रैलियां भी उम्मीदवार के चुनावी खर्च को कम करने का साधन नहीं बन सकेंगी। प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी के लिए जुटी टीमें,उनकी प्रत्येक रैली के लिए इंटरनेट की दरों का खर्च भी जोड़ा जाएगा।

जारी दरों की सूची के मुताबिक चुनाव कार्यालयों, नुक्कड़ सभाओं, रैलियों तथा अन्य कार्यक्रमों के दौरान जलपान और खाना करने पर एक चाय के लिए छह रुपये, काफी के लिए 15 रुपये तथा नास्ता के प्रत्येक पैकेट 37 रुपये, समोसा छह रुपये, पानी जार 21 रुपये जोड़ा जाएगा।

चुनाव आयोग के निर्देश पर बाजार की दरों का सर्वे कराने के बाद विभिन्न सेवाओं और सामग्री की दरों की सूची जारी की गई हैं। चुनावी खर्च की निगरानी के लिए लगाई गई टीमें इन्हीं दरों के आधार पर खर्च का आकलन करेंगी। प्रत्येक वर्चुअल रैली के लिए भी प्रत्याशी को जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

-यह टीमें करेंगी निगरानी:

– प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय नोडल अधिकारी-तीन

– सहायक व्यय प्रेक्षकों की टीमें – नौ

– वीडियो निगरानी टीमों की संख्या-21

– वीडियो अवलोकन टीमें-आठ

लेखा टीमें-नौ

उड़न दस्ता टीमें-21

स्थाई निगरानी टीमें-54

व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष-तीन

उड़न दस्ता टीमें-18

प्रमुख सामग्री और सेवाओं की दरें (रुपये)

माइक्रो फोन सहित लाउडस्पीकर-735

अतिरिक्त माइक-158

हार्न-42

ट्यूब लाइट-11

बल्ब-11

छोटी झंडी-11

बड़ा झंडा-63

हैंडबिल सात इंच का-315

स्टीकर-दस इंच का 2100 व 15 इंच का-2625

होर्डिंग 20 वर्गफिट-1050

बड़ी होर्डिंग 30 वर्गफिट-2100

कटआउट-168

प्रतिदिन जीप, सूमो, बुलेरो-प्रति गाड़ी 1260

इनोवा, क्वालिस, फारचूनर-2310

कार-1260

ई-रिक्शा-420

ड्राइवर का वेतन-525 प्रतिदिन

कुर्सी-पांच

सोफा-53

पैजेरो कार-12600

बीएमडब्ल्यू-21 हजार

बाइक-210

कार्यालय प्रति वर्गफिट-16

पानी ड्रम-105

ढोल-1575

पानी बोतल-एमआरपी के अनुसार

गमछा-21

बिल्ला-पांच

पानी टैंकर-840

साइकिल-105

पैन ड्राइव-210नेटवर्क-लागू दरों के अनुसार

एलईडी-10500

प्रचार टोपी-11

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…