मैरिज होम में दो बहनों की शादी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग…

मैरिज होम में दो बहनों की शादी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग…

स्टेज पर खड़ा बच्चा हुआ घायल…

नई दिल्ली। फतेहपुर बेरी के एक मैरिज होम में रविवार रात दो बहनों की शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 13 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। वह कक्षा छह में पढ़ता है। फायरिंग जयमाला के दौरान हुई थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे के स्वजन की शिकायत पर फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

फरीदाबाद के गोठडा महोब्टाबाद गांव निवासी हरेंद्र भड़ाना गुरुग्राम में प्रापर्टी डीलर हैं। रविवार रात उनकी बुआ की बेटी नेहा और कंचन की शादी फतेहपुर बेरी के एमके गार्डन मैरिज होम में थी जिसमें वह और उनका परिवार शामिल हुआ था। रात में नेहा की जयमाला की रस्म के दौरान उनका छोटा भाई वरुण भड़ाना स्टेज पर खड़ा था। तभी स्टेज के नीचे खड़े युवक ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।

इस दौरान एक गोली वरुण के पैर में जा लगी जो एक पैर से निकलकर दूसरे पैर में जा घुसी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस बीच आरोपित गुरुग्राम निवासी गोल्डी भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। हरेंद्र ने घायल भाई को अस्पताल में भर्ती कराया है। हरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…