चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत…
फरीदाबाद, 02 फरवरी। एनआइटी-1 में मंगलवार रात चोरी के इरादे से तीन युवक एक घर में घुस गए। उसमें रहने वाली महिला की नींद खुल गई। उसने शोर मचा दिया। भागते वक्त तीसरी मंजिल की छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय कालोनी बल्लभगढ़ निवासी सोनू के रूप में हुई है। उसके एक साथी को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा साथी फरार हो गया। लोगों द्वारा पकड़े गए आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है, वहीं तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।
एनआइटी-1 निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह किराए पर कमरा लेकर अपने पति के साथ रहती है। मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे उसे घर की छत पर तीन युवक जाते हुए दिखे। वह घर के अंदर से डंडा लेकर छत पर पहुंची। महिला को देख तीनों युवक सकपका गए। मुकेश ने चोर-चोर का शोर मचाया तो तीनों आरोपित उसे धक्का देकर एक-दूसरे से सटी छतों से कूदकर भागने लगे। मुकेश के मुताबिक शोर मचाने के बाद आस-पास के घरों से लोग बाहर आ गए। इसी दौरान 10 मकान आगे एक युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं लोगों ने छत पर ही दूसरे आरोपित को दबोच लिया। उसकी पहचान समीर उर्फ नेपाली के रूप में हुई। तीसरा आरोपित फरार हो गया। उसका नाम साहिल है। सभी आरोपित संजय कालोनी बल्लभगढ़ के निवासी हैं। पकड़े गए आरोपित समीर ने पुलिस को बताया कि चोरी करने के लिए तीनों पैदल एनआइटी-1 आए थे। पहले उन्होंने एक पार्क में बैठकर शराब पी। इसके बाद उन्हें एक मकान का गेट खुला दिख गया और वो उसी में घुस गए। आरोपित ने बताया कि वह पहले भी अपने साथियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस टीम ने बताया कि फरार हुआ आरोपित साहिल मृतक सोनू के चाचा का लड़का है। सोनू के परिवार वालों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि किसी ने उसे धक्का देकर नीचे गिराया। आरोपित समीर उर्फ नेपाली पहले भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…