विश्व कप क्वालीफायर : अर्जेंटीना से हारने के बाद कोलंबिया की राह मुश्किल…
साओ पाउलो, 02 फरवरी। अर्जेंटीना से दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में 1.0 से हारने के बाद कोलंबिया फुटबॉल टीम को अब विश्व कप में जगह बनाने के लिये अगले मैच में चमत्कार की उम्मीद करनी होगी।
अर्जेंटीना ने 29वें मिनट में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर कोलंबिया को हराया।
कोरोना संक्रमण से उबर रहे सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी इस मैच में नहीं खेले। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप में जगह बना चुके हैं।
कोलंबिया 17 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। पेरू 20 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है जिसे इक्वाडोर से खेलना है। पेरू के जीतने के बाद क्वालीफाइंग की दौड़ में सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी उरूग्वे होगा जिसके 22 अंक हैं। उरूग्वे को पेरू ओर चिली से खेलना है जबकि कोलंबिया को आखिरी दो मैचों में बोलिविया और वेनेजुएला का सामना करना है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…