पांच नदियों को जोड़ने की परियोजना को सरकार की मंजूरी…
नई दिल्ली, 01 फरवरी। सरकार ने नदी जोड़ो योजना के तहत केन बेतवा के लिए 1400 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान कर देश की पांच और नदियों को जोड़ने की योजना को मंजूरी दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का बजट पेश करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पांच नदियों को जोड़ने की परियोजना रिपोर्ट तैयार कर दी गई है। उनका कहना था कि जिन पांच नदियों को जोड़ने की परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है उनमें दमनगंगा-पिंजाल, पार-ताप्ती नरमदा, गोदावरी-कृष्णा, कृष्णा-पेन्नार और पेन्नार कावेरी नदियां शामिल है।
उन्होंने कहा कि इन नदियों को जोड़ने की योजना को अंतिमरूप दिया जा चुका है। इन परियोजनाओं से लाभान्वित होने वाले राज्यों के बीच जैसे ही नदियों को जोड़ने की परियोजना को लेकर सहमति बन जाएगी केंद्र इनके क्रियान्वयन पर काम शुरु कर देगा।
इससे पहले उन्होंने कहा कि 44,605 करोड़ रूपये की लागत वाली केन बेतवा नदी जोड़ों परियोजना के लिए इस बार के बजट में 1400 करोड़ रूपये का प्रस्ताव किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से नौ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को जलापूर्ति होगी। साथ ही 62 लाख लोगों
को पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस परियोजना से 103 मेगावाट पन बिजली तथा 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…